गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड के रांची होटवार खेलगांव शूटिंग रेंज में 2 से 5 सितंबर तक आयोजित 15वीं झारखंड राज्य राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गढ़वा जिले से 19 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। उसमें गढ़वा जिला के खिलाड़ियों ने अपने-अपने कैटगरी में खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। खेले गए प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में सत्येंद्र प्रसाद यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इसी तरह अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और अपने खेल प्रतिभा को दिखाया है। उक्त उपलब्धि पर द गढवा राइफल क्लब के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि यह गढ़वा के लिए बहुत बड़ा उपलब्धि है। 15वें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सत्येंद्र ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मेडल से अन्य खिलाड़ियों में भी एक उत्साह का सृजन होगा। उससे आने वाले समय में गढ़वा जिला राइफल क्लब और ब...