गिरडीह, सितम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। रांची खेलगांव स्थित उमराव शूटिंग रेंज में आयोजित झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में बगोदर के मोहम्मद कैफ ने राज्यभर में टॉप-15 में स्थान बनाया है। कैफ बगोदर बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष गुलाम सरवर के पुत्र हैं। वर्तमान में वे मुंबई में रहकर बीएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। शूटिंग की ट्रेनिंग उन्होंने रांची से ली है। इससे पहले धनबाद स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी कैफ कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को आयोजित 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में उन्हें टॉप-15 में जगह मिली है। कैफ ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य राइफल शूटिंग में देश का नाम रोशन करना है। उनकी उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन...