मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- स्कॉलर्स डेन की ओर से आयोजित राइज स्कॉलरशिप परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उमड़े। मुरादाबाद, रामपुर, कांठ, स्योहारा, धामपुर, चंदौसी, बिलारी और संभल में राइज स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया था। राइज स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन स्कॉलर्स डेन प्रतिवर्ष करता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति देना और उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं फाउंडेशन (कक्षा 6 से 12) कार्यक्रमों में प्रवेश का अवसर उपलब्ध कराना है। प्रबंध निदेशक विवेक ठाकुर ने कहा कि ऐसी परीक्षाओं के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने का मंच प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...