हरदोई, जून 12 -- हरदोई। हरदोई डिस्ट्रिक्ट वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को सीएसएन ग्राउंड में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम ने 192 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचडीसीए की टीम 148 रन पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी 44 रन से विजय हुई। मुख्य अतिथि हरदोई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा, सीएसएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य कौशलेंद्र कुमार सिंह, एचडीसीए के कोषाध्यक्ष अतुल मिश्रा व पुनीत सिंह चंदेल मौके पर मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका मोहम्मद इस्माइल व संदीप गुप्ता ने की। स्कोरिंग की भूमिका अक्षय द्विवेदी ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...