कोडरमा, सितम्बर 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह स्थित राइजिंग पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। स्कूल निदेशक पवन कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर परिवार और गाँव का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में शिक्षक त्रिभुवन कुमार, रंजन कुमार, सुधीर कुमार, नीतू कुमारी, रुचि कुमारी, तन्नु कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका, साईमा, देवरानी, शिवरानी, शालू समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र...