विकासनगर, अक्टूबर 3 -- विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शुक्रवार को कारगिल शहीद राजेश पुंडीर राइंका बाड़वाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास और वोकेशनल ट्रेनर द्वारा छात्रों को दी जा रही प्रशिक्षण प्रक्रिया का भी जायजा लिया। विधायक ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से लीकेज की समस्या बनी हुई थी, जिसे दूर करने के लिए 16.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही विद्यालय की टीन शेड और अन्य मरम्मत के कार्य शुरू किए जाएंगे। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा, पहले भी मैं कॉलेज का निरीक्षण कर चुका हूं। लीकेज की वजह से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही थी, जिसका अब समाधान होगा। यह विद्यालय क्लस्टर विद्यालय है, इसलिए बच्चों के बैठने के लिए डेस्क आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जूनियर सेक्शन में मल्टीपरपज हॉल न होने की वजह स...