गुमला, अगस्त 27 -- बसिया। रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर बसिया के संत पॉल कॉलेज के समीप मंगलवार की सुबह कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में चालक का हल्की चोट आयी, जबकि कार में गंभीर क्षति पहुंची है। जानकारी के मुताबिक राउलकेला निवासी आर मोहन सिंह अपनी कार से रांची जा रहे थे। तभी संत पॉल कॉलेज के समीप कार में तकनीकी खराबी आ गयी और कार अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने चालक को वाहन से बाहर निकाला। संयोग था कि चालक को मामूली चोट आयी। इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे हटाकर आवाजाही को सामान्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...