रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के नैक ग्रेडिंग को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ डीके सिंह की अध्यक्षता में आइक्यूएसी के सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें रांची विश्वविद्यालय को नैक से प्राप्त बी प्लस प्लस ग्रेडिंग व सभी सात मानदंडों पर मिले स्कोर की समीक्षा की गई। आइक्यूएसी की ओर से कुलपति को एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया, जिसमें सभी सात मानदंडों में किसमें अधिक स्कोर मिला किसमें कम स्कोर मिला, इन सभी पहलुओं पर विमर्श किया गया। इसके अलावा नैक पीयर टीम की ओर से रांची विश्वविद्यालय के लिए की गई अनुशंसाओं पर भी मंथन किया गया। कुलपति ने आइक्यूएसी सदस्यों को सुझाव दिया कि नैक ग्रेडिंग में कहां-कहां चूक हुई और कहां बेहतर किया जा सकता है, इन बिंदुओं पर एक प्रेजेंटेशन बनाकर दें। इसके बाद कुलपति सभी संकाय के डीन और वि...