रांची, जनवरी 22 -- रांची। चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके मिश्रा से मुलाकात कर रेल सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन का विस्तार बरकाकाना तक करने की प्रमुख मांग रखी। इसके अतिरिक्त, चेंबर ने हावड़ा-मुंबई दुरंतो और हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों का राउरकेला में ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि इस औद्योगिक क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने रांची से लखनऊ (वाया अयोध्या) के लिए एक नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया, जिससे धार्मिक और व्यावसायिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। अरुण जोशी और संजय अखौरी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...