रांची, जनवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। यात्री संघों की मांग के बावजूद रांची रेलमंडल को अमृत भारत ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाई। जबकि, एक ट्रेन हावड़ा से प्रस्थान होकर जसीडीह झारखंड होकर गुजरेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन अधीन पश्चिम बंगाल को तीन अमृत भारत एक्सप्रेस मिली हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा 18 जनवरी को किया जाएगा। बनारस-सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल व दुर्गापुर होकर गुजरेगी और इन स्टेशनों में ठहराव होगा। इसके अलावा हावड़ा-आनंद विहार-आनंद विहार अमृतभारत एक्सप्रेस और तांबरम-सांतरागाछी-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस भी चलेगी। इसके अलावा विगत पिछले सालों से स्लीपर वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की भी मांग की जा रही है, लेकिन यह ट्रेन भी इस बार रेलमंडल को नहीं मिल पाया। देश की पह...