रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। स्वच्छता पखवाड़ा तहत गुरुवार को रांची रेलमंडल के स्टेशनों पर विशेष अभियान सह निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण 31 अक्तूबर तक चलेगा। इसके तहत स्टेशन परिसर में मौजूद कैंटीन फूड स्टॉलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर स्थित फूड स्टॉलों की गहन साफ-सफाई है या नहीं। इसी क्रम में बर्तनों की धुलाई, कचरा निस्तारण की भी जांच की जा रही है और खामियां मिलने वाले स्टॉलधारकों को सुधार लाने की चेतावनी भी दी जा रही है। साथ ही स्टॉलधारकों को गीला और सूखा कचरे के लिए अलग डस्टबिन रखने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...