रांची, जनवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिले में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए 87 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 32,723 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 52 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कुल 32,243 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक संचालित होंगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने परीक्षा की निष्पक्षता, सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने पर जोर दिय...