रांची, नवम्बर 13 -- झारखंड और आसपास के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) रांची ने जेएससीए स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होनेवाले वनडे मैच के लिए टिकट के मूल्य की घोषणा बुधवार को कर दी गई। जेएससीए की ओर से जारी दर के अनुसार टिकट की न्यूनतम दर 1200 रुपए और अधिकतम 12 हजार तक है। इसकी शुरुआत होने वाली है। आइए जानते हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के टिकट कब से मिलने शुरू होंगे। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सबसे न्यूनतम दर की टिकट ईस्ट व वेस्ट हिल एरिया के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, विंग ए, विंग बी, विंग सी और विंग डी के लोअर और अपर टियर के टिकट 1300 से 2200 तक में मिलेंगे। आम दर्शकों के लिए टिकट की बिक्री कब से शुरू होगी...