रांची, जुलाई 8 -- रांची के मॉडल स्कूल चान्हो में पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को सामूहिक रूप से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (टीसी) दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची विनय कुमार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया। डीईओ ने मॉडल स्कूल चान्हो के प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए अभिभावकों द्वारा मांग की जा रही टीसी के लिए आदेश दिया। पत्र में कहा कि अभिभावकों द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय परित्याग पत्र की मांग किए जाने पर टीसी देने का आदेश दिया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मिले। उन्होंने अभिभावकों से बात की और फिर मामले को सुलझाने के लिए डीईओ को निर्देश दिया। अभिभावकों की मांग थी कि स्कूल 18 किमी दूर है। आना-जाना बहुत मुश्किल है। इसका रास्ता निकाला जाए तो टीसी थमा दिया ...