रांची, जनवरी 23 -- राजधानी रांची में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। सरस्वती पूजा की सुरक्षा को लेकर जिलेभर में एक हजार अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जवानों की तैनाती विसर्जन तक के लिए किया गया है। इसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है। खासकर छेड़खानी की वारदातों को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है। सरस्वती पूजा को लेकर एसएसपी राकेश रंजन ने सभी थानेदारों को निर्देश भी जारी किया है। सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही भ्रमणशील रहेंगे। संवेदनशील इलाके में थाना प्रभारी मोबाइल दस्ता को भ्रमणशील रखेंगे। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरा को भी दुरुस्त कराएं ताकि किसी तरह का विवाद उत्पन्न होने पर कैमरा की मदद ...