रांची, जनवरी 23 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी, चान्हो ने आईएचएम रांची द्वारा आयोजित डांसेस ऑफ इंडिया कंपटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बाघवार अकादमी के 10 विद्यार्थी शामिल थे। जिन्होंने झारखंडी पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर मांदर और नगाड़े की थाप नागपुरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों की इस प्रस्तुति ने झारखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपरा और सामूहिकता को मंच पर जीवंत कर दिया, जिसे दर्शकों और निर्णायक मंडल ने खूब सराहा। इस दल का मार्गदर्शन शिक्षिका-प्रभारी प्रेरना एक्का ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...