रांची, जनवरी 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से ऑनलाइन जिला स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में जानकारी दी गई कि फाइलेरिया (हाथीपांव) से बचाव के लिए जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-कांके, सोनाहातू और तमाड़ में 10 फरवरी को दवा वितरण किया जाएगा। इस दिन जिले में कुल 619 बूथ लगाए जाएंगे, जहां लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवाएं डीईसी और एल्बेंडाजोल मुफ्त में खिलाई जाएगी। अभियान के तहत 4 लाख 91 हजार 14 लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों और दो वर्ष से ...