रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। राजधानी में नए साल के स्वागत की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बुधवार शाम 7 बजे से ही राजधानी में नववर्ष के जश्न का आगाज हो जाएगा, जो देर रात 12 बजे के बाद तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ चलता रहेगा। शहर के प्रमुख होटल और रेस्तरां पूरी तरह सज-संवर चुके हैं। कहीं डीजे की धमाकेदार धुनों पर युवाओं को थिरकाने की तैयारी है, तो कहीं जश्न को और यादगार बनाने के लिए विदेशी कलाकारों की खास प्रस्तुतियां होंगी। रंगीन रोशनी, सजी हुई थीम और लाइव म्यूजिक के बीच नए साल का स्वागत खास अंदाज में किया जाएगा। आयोजकों की ओर से लोगों के मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजनों और बेहतरीन पेय पदार्थों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि लोग बिना किसी चिंता के नए साल के पहले ...