रांची, जनवरी 6 -- रांची के लालपुर में रविवार रात मामूली विवाद के बाद कुछ युवकों ने गढ़वा के एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की और फिर कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। विवाद एक डिस्को बार में खाना खाने के दौरान शुरू हुआ जो बाहर निकलते समय मारपीट और खूनी झड़प में बदल गया। पुलिस ने मामले में जीरो FIR दर्ज कर जांच रांची के लालपुर थाने को सौंप दी है। हमलावरों की तलाश जारी है।पहले जमकर पीटा बताया जाता है कि लालपुर में रविवार की रात मामूली विवाद में कुछ युवकों ने गढ़वा जिले के मझिआंव थाने के हरिगांवा निवासी अंकित को पहले जमकर पीटा। इस पर भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फिर कार स्टार्ट की और उससे कुचलकर अंकित को मार डाला। इस संबंध में अंकित के परिजनों ने गढ़वा थाने में एफआ...