रांची, दिसम्बर 21 -- राजधानी का दिल कही जाने वाली रांची झील (स्वामी विवेकानंद सरोवर) की 36 एकड़ जमीन का पता नहीं चल रहा। दस्तावेज में बड़ा तालाब समेत आसपास की 53 एकड़ जमीन नगर निगम की बताई जा रही है। इसमें से 17 एकड़ जमीन पर तालाब है। तालाब के हिस्से की 36 एकड़ जमीन के 'गायब' होने का पता तब चला, जब रांची नगर निगम की ओर से जमीन, परिसंपत्तियों को अद्यतन कर डिजिटलाइजेशन को लेकर पिछले दिनों छानबीन शुरू की गई। इसमें पता चला कि बड़ा तालाब अभी केवल 17 एकड़ क्षेत्र में है। तालाब का यह हिस्सा जलस्रोत होने की वजह से अभी तक बचा हुआ है। इससे स्पष्ट हो गया है कि खुदाई के बाद से कालांतर में तालाब के चारों ओर नगर निगम की शेष जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इसमें भवन निर्माण समेत अन्य तरह से अवैध कब्जा शामिल है। इसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं।180 साल प...