चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप रांची के खेल गांव में 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित होगी । जिस में चाइबासा के 37 कराटेकार भाग लेंगे।यह जानकारी सेंसाइ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में राज्य के लगभग 15 जिलों से 500 कराटेकार भाग ले रहे हैं। जेकेएआई झारखंड वेस्ट सिंहभूम के 37 कराटेकार इस चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हैं ।इस चैंपियनशिप में काता एवं कुमीते स्पर्धा होगी, इस चैंपियनशिप में सफल होने वाले वाले गोल्ड मेडलिस्ट कराटेकारों को मेडल के साथ-साथ केस अवार्ड भी दिया जाएगा। चाइबासा की टीम में रंजीत महतो, कोनिका बिरूवा, जेनिथ गुड़िया, हिमांशु बिरूवा,मिसका गागराई, सुप्रिया कुमारी ,श्रेश्री कुंकल, मनीषा सरदार, मनीष सरदार, शंकर चातर, करण सोय, स...