रांची, अगस्त 27 -- रांची के तीनों डैमों और तालाबों के आसपास से जल्दी ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया। जल स्त्रोतों से अतिक्रमण हटाने के लिए उपायुक्त ने ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान डैमों, तालाबों और नदियों पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया जाएगा। इस दौरान तालाबों, नदियों और डैम से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई जा रही है। उपायुक्त ने कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के आसपास से अतिक्रमण हटाने को लेकर अब तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। उपायुक्त ने कहा कि जिन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है, वहां से शीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा। हरमू, हिनू एवं भुसूर नदी के साथ शहर के प्रमुख तालाबों से भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी जल...