रांची, जुलाई 19 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची को बड़ी सौगात दी है। सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 3 प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। इससे हाल में राजधानी को मिले तीन फ्लाईओवर निर्माण के निर्माण के बाद दो अन्य के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली तक एलिवेटेड और करमटोली-मोरहाबादी-साइंस सिटी फ्लाईओवर निर्माण के लिए डीपीआर निर्माण की मंजूरी दे दी। साथ ही अधिकारियों को राज्य के अन्य शहरों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। स्वीकृत परियोजनाओं में अरगोड़ा चौक-कथल मोड़-चापू टोली को जोड़ने वाला 1.75 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किलोमीटर...