रांची, जून 21 -- झारखंड की राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में दो अहम सड़कों के निर्माण कार्य के प्रस्तावों पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इसमें पहला और सबसे प्रमुख सड़क विवेकानंद स्कूल मोड़ (शहीद मैदान) से रिंग रोड तक का है। वहीं, दूसरी प्रमुख सड़क अरगोड़ा (पुराना अरगोड़ा चौक) से नया सराय (रिंग रोड) तक है। दोनों ही सड़कों को स्मार्ट रोड की तरह विकसित किया जाएगा। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया है कि विवेकानंद स्कूल मोड़ से शुरू होकर जगन्नाथपुर मंदिर वाया हाईकोर्ट और नया विधानसभा, एनटीपीसी पावर स्टेशन के सामने से होकर रांची रिंग रोड को जोड़ती है। लातेहार के बरवाडीह-मंडल-भंडरिया सड़क (कुल लंबाई 25 किमी) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 114.99 करोड़ की स्वीकृति...