रांची, मई 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। निजी स्कूलों में फीस निर्धारण समिति और अभिभावक शिक्षक समिति का गठन करने का निर्देश रांची के स्कूलों को दिया गया था। बीते अप्रैल माह में स्कूलों को दोनों कमेटियों का गठन करते हुए जिला शिक्षा विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक जिले के 124 स्कूलों ने किसी भी तरह की जानकारी विभाग को उपलब्ध नहीं कराई है। इस संबंध में रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने मंगलवार को स्कूलों को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्कूलों को कमेटियों के गठन का जानकारी देनी है। अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों को अप्रैल में ही कमेटी का गठन करते हुए एक सप्ताह में सूचना विभाग को देने के लिए कहा गया था, लेकिन खेद की बात है कि अभी तक 124 स्कूलों ने इसकी सूचना नहीं दी है। जिला शिक्षा अधीक्षक...