दुमका, जनवरी 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।बासुकीनाथ के स्थानीय बस पड़ाव खेल मैदान में आयोजित रिंकू अभिषेक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला धनबाद टीम और रांची टीम के बीच खेला गया। जिसमें धनबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुकाबले में धनबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज राजा ने 36 गेंद में 51 रन, विपिन घोष ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए। वहीं रांची टीम के गेंदबाज आदित्य और अभिजीत कुमार ने क्रमशः तीन-तीन विकेट हासिल किया। इधर धनबाद की टीम द्वारा निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम, महज 16.5 ओवर में 67 रन पर ऑल आउट हो गई। रांची टीम के एकमात्र बल्लेबाज संगम ने 23 गेंद में 22 रन की जुझारू पारी खेली। धनबाद टीम ने यह मुकाबला 108 रन से ज...