रांची, जून 14 -- अहमदाबाद में विमान हादसे का जो भी कारण रहा हो, लेकिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास की बहुमंजिली इमारतें और मांस-मछली की दुकानें सुरक्षित उड़ान के लिए अनुकूल नहीं मानी जा रहीं। एयरपोर्ट के आसपास आबादी इतनी तेजी से बढ़ी है कि इमारतों का जाल फैल गया है। इससे रनवे का एक छोर का हिस्सा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में टेकऑफ और लैंडिंग के समय विमान रनवे के इस भाग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में कचड़े और मांस-मछली के दुकानों की बढ़ती संख्या बर्ड हिट की आशंका को बढ़ा रहे हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खासकर सुबह के दौरान यहां पक्षियों को भगाने के लिए विशेष उपकरणों से निकलने वाली तीव्र आवाज सुनाई देती है। इस आवाज को सुनकर एयरपोर्ट परिसर में उड़ने वाले पक्षी भाग जाते हैं। यहां तक कि बहुमंजिली इमारतों ...