देवघर, जून 13 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा और रेल परिचालन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पुरुलिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो सेक्शन के अंतर्गत 13 जून को आवश्यक अनुरक्षण कार्य के कारण मेगा ब्लॉक के लेने का निर्णय लिया गया है। जिसके कारण ट्रेन संख्या 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह मेगा ब्लॉक सुबह 09:20 बजे से शाम 05:05 बजे तक प्रभावी रहेगा। कुल 7 घंटे 45 मिनट तक चलने वाले इस ब्लॉक के दौरान ट्रैक, सिग्नलिंग एवं ओवरहेड वायर से जुड़ी महत्वपूर्ण मरम्मत और तकनीकी कार्य किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...