रांची, जनवरी 24 -- रांची शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में बरियातू पहाड़ियों पर टायरों के एक स्टोक में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस साइट का इस्तेमाल सेना फायरिंग अभ्यास के लिए करती है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास जारी है। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी साइट पर सिर्फ चारों ओर काला धुआं ही दिखाई दे रहा है। आग की लपटें काफी ऊंची उठती दिखीं तो धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। आग की लपटें दूर से ही भयावहता बयां कर रही हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है। वहीं, आग लगने के वजहों का भी फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...