रांची, जनवरी 24 -- रांची शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को बरियातू पहाड़ियों पर मौजूद सेना के फायरिंग रेंज के पास टायरों के ढेर में आग लग गई। इस साइट का इस्तेमाल सेना फायरिंग अभ्यास के लिए करती है। अभ्यास के दौरान गोलियों को इधर-उधर छिटकने से रोकने के लिए भारी मात्रा में टायर रखे हुए थे, उसी में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास जारी है। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी साइट पर सिर्फ चारों ओर काला धुआं ही दिखाई दे रहा है। आग की लपटें काफी ऊंची उठती दिखीं तो धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। आग की लपटें दूर से ही भयावहता बयां कर रही हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। आग को आस-पास के इला...