देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर। देवघर कॉलेज मैदान में बुधवार को रांगा मोड़ प्रीमियर लीग सीजन 6 के कमेटी का विस्तार किया गया। रांगा मोड़ प्रीमियर लीग सीजन 6 में कुल 8 टीमें भाग लेगी। जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच देवघर कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को नीलामी के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। रांगा मोड़ प्रीमियर लीग का उद्घाटन 28 दिसंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. जेसी राज को कार्यकारी अध्यक्ष व आदर्श लक्ष्य को मुख्य संरक्षक, कुंदन शर्मा को संरक्षक, नयन राज को अध्यक्ष, कुणाल रंजन व साकेत राज चुनचुन को महासचिव, रिटायर्ड इंस्पेक्टर अवधेश कुमार को सचिव, कोशिश व धीरज केशरी को कोषाध्यक्ष, मनीष पांडेय को सोशल मीडिया प्रभारी आईटी सेल व विशेष सदस्य में टिम्मी, प्रेम, सिंटू, नवनीत, सोनू और ओम प्रकाश को शामि...