देवघर, जून 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना के रांगा मोड़ के पास एक युवक से दिनदहाड़े 13 हजार रुपये छीन लिए गए। पीड़ित बिहार के बांका जिले के चंदन प्रखंड निवासी अर्जुन यादव हैं, जो दुकान के लिए सामान खरीदने देवघर आए थे। घटना उस वक्त घटी जब उनकी बाइक पुल के पास खराब हो गई और वे पैदल बाइक को लुढ़काते हुए मोड़ की ओर जा रहे थे। पीड़ित अर्जुन यादव ने बताया कि वह देवघर शहर से खरीदारी करने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक पुल के पास अचानक बंद हो गई। बाइक को लेकर पैदल आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार युवक उनके पास आकर रुक गया और पूछने लगा कि क्या हुआ है। अर्जुन ने बताया कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है। बातचीत के दौरान ही युवक ने अचानक अर्जुन की जेब में रखा नकदी रुपयों का बंडल निकाला और बाइक स्टार्ट कर तेजी से मौके...