दुमका, अक्टूबर 5 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा गांव के रांगा मोड में अवस्थित सोलर पानी टंकी जो तीन गांव रांगा, नागरा पथर एवं कटाडूमर गांव के लोगों का प्यास बुझाता है, वर्तमान में खराब हो जाने से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। इस संबंध में ग्रामीण रोहित नंदी,पिंटू नंदी, सोयलेन सोरेन, होपनमय हांसदा, विमली देवी, हरनी टुडू,स्वरूप नंदी,जीत नंदी, बुधराई हेंब्रम,श्यामसुंदर भंडारी ,विकास नंदी, सुरेश राय, पलटन सोरेन, मिलन नंदी आदि ने बताया कि रांगा मोड स्थित सोलर पानीटंकी से रांगा गांव सहित नागरापथर एवं कटा डूमर गांव के लोग पेयजल के लिए निर्भर है। परंतु करीब एक महीने से सोलर पानी टंकी खराब हो जाने से लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव के तीन दबंग लोग सोलर पानी टंकी से ...