धनबाद, अगस्त 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी में आयोजित सात दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित है। बुधवार को टीओपी मैदान रांगामाटी में बने भव्य पंडाल में भगवान श्री गणेश की प्रतिभा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना शुरू की जायेगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। यहां पर पिछले डेढ दशक से सात दिवसीय गणेश महोत्सव सह मेला का आयोजन होता आ रहा है। बताते चलें कि वर्ष 2002 में सिंदरी खाद कारखाना की बंदी के साथ ही शहर के लोगों में मायूसी छा गया था। सैकड़ों लोगों की रोजगार छिन जाने से उनके चेहरे में मुस्कान छिन गया था। आर्थिक ओर सामाजिक मूल्यांकन बिगड़ गया था। लोगों की उदासी ओर खामोशी को दूर करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मिंटू मिश्रा ने गणेश पूजा सह मेला का आयोजन करने की ठानी। अपने कुछ सहयोगियों को साथ लेकर गणेश पूजा सह मेला का...