बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- रहुई व बिन्द में आज आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश, एनडीए उम्मीद्वारों के पक्ष में करेंगे चुनावी सभाएं डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने सभा स्थलों की तैयारियों का लिया जायजा फोटो : बिन्द सीएम : बिन्द हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा स्थल का जायजा लेती स्टेट टीम के साथ एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। बिहारशरीफ/बिन्द, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शिखर पर है। राजनीतिक पार्टियों के आलाकमान द्वारा जोर-शोर से चुनावी सभाएं की जा रही हैं। बिन्द व रहुई में 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं निर्धारित हैं। डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार सभा स्थलों का जायजा लिया जा रहा है। ताकि, चुनावी सभाओं में भीड़ नियंत्रण के साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम ...