बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनपुर छिलका के पास आठ अगस्त को सीएसपी संचालक से लूटपाट हुई थी। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एक लाख 50 हजार रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान लूट लिये थे। इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान झम्मन बिगहा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पाते और बलिया बिगहा गांव के मंजीत कुमार के रूप में की गयी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की गयी। बदमाशों के पास से लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक जब्त की गयी है। साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटे गये 15 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा, थानाध्यक्ष ललित विजय, हिना कुमारी, संतोष सुमन, सौरभ कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्त...