बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- मंगलवार को मंदिलपुर गांव में हुआ हादसा रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में मंगलवार की सुबह करंट से महिला की मौत हो गयी। मृतका अमरजीत शर्मा की 31 वर्षीया पत्नी बबीता देवी है। पति ने बताया कि सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के बाहर वह अचेत अवस्था में पड़ी थी। वह सुबह में शौच के लिए निकली थी। वहां बिजली का तार टूटकर पहले से गिरा हुआ था। तार के सम्पर्क में आकर वह करंट की चपेट में आ गयी। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया। मॉडल अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्...