बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पितौंजिया गांव के पास ईंट-भट्ठा पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास हथियार भी मिले हैं। सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि एसटीएफ व स्थानीय थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो, नीतीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा, रहुई थाना क्षेत्र के पुनहा गांव के राजेश कुमार उर्फ कारू, पितौंजिया गांव के सोनू कुमार व बिन्द थाना क्षेत्र के बकरा गांव के पंकज कुमार उर्फ मंगल को पकड़ा गया है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक खाली मैगजीन व मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश र...