लखनऊ, जनवरी 22 -- भतोईया गांव के निकट आम के बाग में गुरुवार को हिंसक जानवर के पगचिह्न मिलने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह गांव के लोग अपने बागों और खेतों पर गए थे। तभी गांव के आलोक के बाग में हिंसक जानवर के कई जगह पग चिह्न दिखाई दिए। जिसे देखने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। इस संबंध में रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि पगचिह्न मिलने की सूचना मिली है। टीम भेजकर पगचिह्नों की जांच कर कांबिंग की जाएगी। ग्रामीण इरफान ने बताया कि भतोइया गांव से करीब सौ मीटर की दूरी पर आम के बाग में पग चिह्न देखे गए हैं। एहतियातन ग्रामीणों ने शाम ढलते ही बागों से सटे घरों के लोगों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...