लखनऊ, नवम्बर 7 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद इलाके के तेरवा गांव के पास चोर दो ट्यूबवेल से जुड़े 10 बिजली के पोल के तार काट ले गए। दोनों ट्यूबवेल के मालिकों ने पुलिस और विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की है। तेरवा गांव निवासी हीरालाल गांव के पास स्थित ट्यूबवेल पर दिहाड़ी पर रखवाली करते हैं। ट्यूबवेल के लिए चार पोलों के जरिए से आई बिजली के तार को गुरुवार की रात चोर काट ले गए। उधर, तेरवा गांव निवासी मुन्ना के ट्यूबवेल पर छह पोल के जरिए गई एबीसी की बिजली लाइन पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दोनों ने रहीमाबाद थाने और उपकेंद्र रहीमाबाद पर शिकायत की है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। लेसा के जेई पुष्पेन्द्र कुमार का कहना है माल क्षेत्र में भी बिजली के तारों को लेकर कई चोरियां हुई हैं। लाइन ...