खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के विभिन्न वार्डों के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय पहुंचकर सोमवार को राजस्व कर्मी शैलेन्द्र कुमार का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि उनलोगों को अब तक जीआर की राशि नहीं मिली है। जब वे लोग अंचल कार्यालय में जांच कराने पहुंचे तो किसी न किसी कारण से सूची में नाम नहीं होने की बात कही जा रही है। उनलोगों का कहना था कि वे लोग सीओ का घेराव करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनके नहीं मिलने के कारण राजस्व कर्मी का ही घेराव किया है। मुखिया प्रतिनिधि धर्मदेव यादव ने कहा कि बीते वर्ष भी काफी संख्या में लोगों को सूखा राशन एवं जीआर की राशि नहीं मिल पाई थी। इस बार भी बीते वर्ष की तरह ही स्थिति बनी हुृई है। इसके कारण पंचायत के लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने मांग क...