बरेली, जनवरी 15 -- वेग्माइन सिटी मॉल स्थित प्रभावे ऑडिटोरियम, अर्बन हाट में अस्तिता फाउंडेशन और ड्रामा ड्रॉपआउट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय बरेली नाट्य महोत्सव का आरंभ बुधवार को हुआ। महोत्सव के पहले दिन विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहले दिन ड्रामा ड्रॉपआउट्स ने नाटक द स्ट्रॉबेरी वाइन का मंचन किया। नाटक दो बहनों मार्था और रोजा की कहानी है। दोनों बहनें अकेले और बेसहारा बुजुर्गों को अपने घर बुलाकर अपनी खास स्ट्रॉबेरी वाइन पिलाती हैं। इसे वे पुण्य कार्य मानती हैं, लेकिन इस वाइन का असर स्थायी हो जाने से कहानी में रहस्य और हास्य का अनोखा संगम देखने को मिलता है। कथानक उस समय रोचक मोड़ ले लेता है, जब उनका भांजा बॉबी रॉबर्ट डिसूज़ा, जो पेशे से नाटक समीक्षक है, घर में एक लाश देख लेता है। मास...