गोरखपुर, जनवरी 23 -- पीपीगंज। नगर स्थित एक कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। पीपीगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार छात्रा 21 जनवरी की सुबह स्कूल घर से विद्यालय के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न ही शाम तक घर लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों, परिचितों व संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार छात्रा के पिता की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...