बाराबंकी, जनवरी 21 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के जासेपुर गांव से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद पत्नी सबा ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह अपने मायके सुबेहा थाना क्षेत्र के महतेली टोला नगर पंचायत सुबेहा में रह रही थी। गत 15 जनवरी को उनके पति जासेपुर गांव से निकले थे। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...