लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- गुरुवार की सुबह शौच के लिए घर से गई दो बच्चियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। इनको फरधान पुलिस ने एक घंटे के अंदर ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फरधान रेलवे स्टेशन के निकट रहने वाले जहेन्द्र सिंह की 13 वर्षीय बेटी आशिका सिंह तथा पड़ोस के रहने वाले रमेश की 6 वर्षीय पुत्री सरिता दोनों साथ में सुबह शौच के लिए गई थी लेकिन जब काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन परेशान होकर तलाश करने के साथ ही फरधान पुलिस को भी सूचित किया। सूचना पाकर फरधान पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत खोजबीन शुरू करवा दी और एक घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को पुलिस ने लखीमपुर गोला रोड पर पचपेड़वा गांव के सामने से बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया पुलिस की त्वरित कार्रवाई में एक घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को बराम...