मुंगेर, दिसम्बर 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में संचालित रहमानी-30 प्रवेश सत्र- 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। हजरत अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के मार्गदर्शन में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 25 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अखिल भारतीय प्रत्यक्ष प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा उन छात्र-छात्राओं के लिए है, जो वर्तमान में 7वीं, 8वीं अथवा 10वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं और 8वीं, 9वीं या 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान के केवल 9वीं कक्षा के छात्र 10वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। परीक्षा के पाठ्यक्रम में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेज़ी, इस्लामी अध्ययन तथा मानस...