हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- मौदहा। रहमानियां इंटर कॉलेज के वर्तमान प्रबंधक एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशरफ कमाल उर्फ भैया जी के निधन से नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें कल रविवार को 10 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। शनिवार को सुबह रहमानियां इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे मोहल्ला हुसैनगंज (अथैया) निवासी अशरफ कमाल उर्फ भैया जी का हार्टअटैक से निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही समस्त रहमानियां इंटर कॉलेज के शिक्षक स्टाफ, प्रबंधन कमेटी एवं खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की खबर सुन उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। हाल ही के कुछ दिन पूर्व अशरफ कमाल की पत्नी का निधन हुआ था। दिवंगत अशरफ कमाल ने रहमानियां इंटर कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक एवं क्रीड़ा अध्या...