बक्सर, जून 9 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। कांट पंचायत के रहथुआ गांव में सोमवार की दोपहर पशुपति महतो के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से नगदी सहित हजारों रुपए की संपत्ति राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रभावित परिवार के यहां गैस पर दोपहर में चाय बन रहा था। इसी दौरान गैस कहीं से लिक कर गया। जिसके चलते झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से घर में रखा नगद रुपया, गेहूं ,प्याज सहित अन्य सारा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन चौकी वगैरह सब कुछ राख हो गया। परिजन के साथ ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। लेकिन उसकी विकरालता के आगे उनकी एक न चली। कुछ ही देर में पशुपति महतो का पूरा घर राख के देर में तब्दील हो गया। सरपंच गोपाल पाल ने बताया कि इस घटना के बाद पीड़ित परिव...