मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- गांव रहकडा मे भोपा- मुज़फ्फरनगर मार्ग के निकट शमशान भूमि की पेमाईश के उपरांत राजस्व विभाग की टीम द्वारा चिन्हाकन किया गया। जेसीबी मशीन द्वारा शमशान भूमि की मेढ़ लगाई गयी।तथा शमशान भूमि पर बने रास्ते को बंद कर दिया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहकडा में शमशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा शमशान भूमि की पेमाईश की गयी। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा भोपा पुलिस की मौजूदगी मे जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई कर शमशान भूमि की मेंढ लगाई गयी। नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि खसरा नंबर 1531 मे जिसका रकबा 0.4500 है. का चिन्हीकरण किया गया है।साथ ही शमशान भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये सरकारी रास्ते को उखाड़ कर अवरुद्ध कर दिया गया। रास्ते को पंचायत का बताकर उ...