अररिया, अगस्त 27 -- कुर्साकांटा बाजार स्थित वार्ड संख्या 10 का था रहने वाला, बाजार में ही थी दुकान मंगलवार की सुबह सुंदरी के पश्चिम हाट में बनी एक झोपड़ी में लटकता मिला शव पांच साल पूर्व एक हत्या मामले में गये था जेल, डेढ़ साल पूर्व आया था बाहर कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के सुंदरनाथ धाम सुंदरी के पश्चिम हाट में बनी एक झोपड़ीनुमा दुकान में रस्सी के फंदे से लटकता एक 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान कुर्साकांटा बाजार वार्ड संख्या 10 निवासी स्व राम लाल साह के बेटे सुनील साह रुप में हुई है। सुनील का कुर्साकांटा बाजार में स्टेशनरी की दुकान भी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुआड़ी के प्रभारी थानेदार सुधीर कुमार सिंह, सब इन्सपेक्टर उदय भान कुमार सहित बड़ी संख्या में पु...